मंत्री बनाने के लिए देवी आराधना

रिपोर्ट महेश राठौर
विधायक गायत्री राजे को मंत्री के लिया देवी आराधना मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री की घोषणा डॉ मोहन यादव रूप में हो चुकी है अब जल्द ही विधायको को मंत्री मंडल में सामिल किया जाएगा इसके लिए जीते हुए उम्मीद वार भी सक्रिय हो गए हैं अनुष्ठान के दौरान विधायक पुत्र विक्रम सिंह पवार भी माता टेकरी पहुचे इसके पहले उन्होंने माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया माता चामुण्डा मन्दिर पुजारियों ने बताया की देवास विधायक राज माता को मंत्री मंडल में पद मिले इसके लिए नाथ समाज व पुजारी परिवार द्वारा यह अनुष्ठान माता टेकरी स्तिथ चामुण्डा देवी मंदिर पर करवाया गाया इसके पहले चुनाव के दौरान भी माता टेकरी पर अनुष्ठान किया गया था