माझी कहार समाज की विवाह सम्मेलन बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट विनोद पिंजन्या
खण्डवा—आज पार्वती बाई धर्मशाला में माझी कहार समाज के समाज जनों द्वारा विवाह सम्मेलन की बैठक संपन्न हुई, आगामी अक्षय तृतीया को समाज का प्रदेश स्तरीय विवाह सम्मेलन खंडवा जिले में होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी सामाजिक भाइयों को एक सूत्र में पिरोने का है, वर्तमान में शादियों में अत्यधिक खर्च के बोझ से कोई परिवार कर्ज ना ले, जिसको देखते हुए माझी कहार समाज खंडवा के सदस्यों ने नाम मात्र सहयोग राशि से सामूहिक विवाह करवाने का निर्णय लिया सभी सामाजिक बंधुओ से निवेदन है कि इस सम्मेलन में अधिक से अधिक वर वधू उपस्थित हो। समाज के लोगों के सहयोग से यह विशाल विवाह- सम्मेलन किया जा रहा है। जिसमें जिले के अलावा मध्य प्रदेश के सभी जिले के सामाजिक बंधु सादर आमंत्रित है, इसमें मात्र ₹6000 वर पक्ष से एवं ₹5000 वधू पक्ष से लिए जाएंगे।आज इस अवसर पर खंडवा जिला अध्यक्ष राजू नागनपुरे, संतोष मोरे, नरेंद्र जगताप, पहलाद फूलमाली, अश्विनी चौहान, मनोज फूलमाली, संदीप जगताप, राज फुलमाली, जय सावले, भारत फुलमाली, टिल्ला नायडे, अजय मोरे, रवि वर्मा, शंकर लाल फूलमाली, संतोष सावले, अमृतलाल , संतोष वर्मा ,दीपक वर्मा, प्रकाश जगताप एवं आभार अजय वर्मा, विनोद पिंजन्या ने किया।