ग्राम पंचायत ने ठीक से नहीं कियेगेट बंद स्टाप डेम से गिर रहा है लगातार पानी किसानों के साथ खिलवाड़

रिपोट लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा समस्त ग्राम पंचायतो एवं नगर परिषद को यह निर्देश दिए थे कि वर्षा का जो जल बह रहा है उसे उसे रोका जाए इसलिए जहां-जहां स्टापडेम बने हैं उनके गेट तुरंत बंद किए जाएं इसके चलते सभी ने गेट बंद किए थे और ग्राम पंचायत ने इस काम के हजारों रुपए की राशि गेट बंद करने के लिए निकाली थी मगर ग्राम पंचायत में लापरवाही के चलते कहीं कहीं गेट ठीक से बंद नहीं किया इसलिए उनमें से पानी लगातार गिर रहा है जिससे किसान चिंतित हो रहे हैं कि अगर पानी को नहीं रोका गया तो हमारी सिंचाई कैसे होगी ऐसी ही लापरवाही देखने को मिली है तेंदूखेड़ा से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत करौंदी सिंगगौरगढ़ के के आश्रित ग्राम गढ़ाघाट में,ग्राम गाढ़ाघाट में बनी आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे बह रहे नाले पर एक स्टेप डैम बना है जहां पर ग्राम पंचायत ने हजारों रुपए बिल बनाकर राशि निकली ओर उन दो गेटो को बंद किया मगर वे गेट तरीके से बंद नहीं हुए उनमें से पानी लगातार बाहर जा रहा है पानी लीकेज हो रहा है इस प्रकार सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की लापरवाही से किसानों के हितों को दरकिनार करते हुए फर्जी बिलों के सहारे हजारों रुपए के पैसे निकाल और पानी का पानी नहीं रख रहा है, ग्राम पंचायत में उन गेटों के बीच में बोली और मिट्टी भरकर सिर्फ बोरी ही रखी है मिट्टी नहीं डाली अगर मिट्टी से भरते तो जो बारीक पानी आ रहा है वह पानी बाहर नहीं जाएगा इस तरह गेट के बीच में बीच से पानी निकल रहा है ग्राम पंचायत के कर्मचारियों के लापरवाही से वहां के किसान चिंतित हैं उनका कहना है कि अगर पानी को अभी रोका नहीं गया तो यह अपनी ब्यर्थ चला जाएगा और हम लोग इसी पानी के भरोसे खेती करते हैं क्योंकि हमारे पास सिचाई का ओर कोई दूसरा अन्य साधन नहीं है,अतः शासन से अनुरोध है कि इस पानी को जैसे भी रुके पानी को अवश्य रोका जाए ओर दोषी पंचायत कर्मियों की कदी फटकार लगाई जाए
ग्राम पंचायत के सचिव कमल नारायण यादव ने बताया की उस नाले मे परेवा तालाब की नहर का पानी आ जाने से उसमे पानी अधिक हो गया इस कारण वहा समस्या है कल हम दिखवाकर बंद करवाएंगे