गुना में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ गुना के शुभ विदाई गार्डन में 16 दिसंबर को हुआ l कार्यक्रम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे l कार्यक्रम जिलाधिकारी श्री तरूण राठी के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा कन्या पूजन एवं सरस्वती पूजन कर किया गया l
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वय एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है l भारत सरकार द्वारा यात्रा के लिए आई ई सी वेन उपलब्ध कराई गई हैl इन आई ई सी वैनों को जिले के सभी नगरीय निकाय एवं सभी ग्राम पंचायत में रूट चार्ट के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इन आई ई सी वेनों को हरी झंडी गुना विधायक पन्नालाल शाक्य एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने दिखाई l