Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

प्रदेश की कानून-व्यवस्था एवं पुलिस कार्यप्रणाली पर डीजीपी कैलाश मकवाणा ने की गहन समीक्षा बैठक

Author Image
Written by
Bureau Report
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने 7 अक्टूबर 2025 को पुलिस मुख्यालय भोपाल के नवीन कांफ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रदेश के सभी जोनल आईजी, डीआईजी, एसपी और विभिन्न शाखाओं के प्रमुख अधिकारी शामिल रहे। बैठक का उद्देश्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, स्टाफ प्रबंधन और प्रशासनिक सुधारों की विस्तृत समीक्षा करना था। लंबे समय बाद इस स्तर की विस्तृत भौतिक समीक्षा बैठक आयोजित होने से संगठित नीति निर्धारण और कार्यप्रणाली में सुधार संभावित है।

बैठक में डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा ने कहा कि पुलिस संगठन की कार्यशैली में निरंतर सुधार एवं अपग्रेडेशन समय की आवश्यकता है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस की जिम्मेदारी समाज में शांति, विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना भी है। उन्होंने वीवीआईपी कार्यक्रमों के दौरान पूर्ण सतर्कता बनाए रखने, संवेदनशील मामलों में तत्काल और निष्पक्ष कार्रवाई करने तथा साइबर अपराध, नक्सल गतिविधियों और नशीले पदार्थों के नेटवर्क के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया। उनका कहना था कि इन क्षेत्रों में योजनाबद्ध और लक्षित रणनीति अपनाई जाए, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि “अच्छे कार्यों की सराहना की जाए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल पुरस्कृत किया जाए।”

विभाग में रिक्‍त पदों की पूर्ति हेतु 8500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। नक्‍सल समस्‍या उन्‍मूलन की दिशा में अच्‍छी कार्यवाही की करे                                  निरंतर………2

सायबर अपराध, मादक पदार्थ, सड़क सुरक्षा बड़ी चुनौती है। महिला अपराध सुरक्षा, सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म के संबंध में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए।

Advertisement Box

बैठक में पुलिस व्यवस्था को व्‍यवसायिक रूप से ओर अधिक दक्ष बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। स्टाफ ऑडिट की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने और फोर्स के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सिंहस्थ 2028 जैसे बड़े धार्मिक आयोजन की तैयारियों को अभी से प्रारंभ करने पर बल दिया गया, ताकि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और यातायात नियंत्रण जैसे पहलुओं पर पहले से मजबूत रणनीति बनाई जा सके।

डीजीपी श्री मकवाणा ने आधुनिक पुलिसिंग के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स — डायल-112, सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) और जनसुनवाई पोर्टल — को अधिक सशक्त और जनता के अनुकूल बनाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों पर तत्काल, संवेदनशील और निष्पक्ष प्रतिक्रिया मिलनी चाहिए। इसके साथ ही, प्रदेश के सभी थानों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि माननीय उच्‍च न्‍यायालय और सर्वोच्‍च न्‍यायालय के निर्देशों का पालन प्राथमिकता से हो।

डीजीपी ने कहा कि अनुशासन, व्यवहारिक संतुलन और प्रोफेशनलिज्म पुलिस कार्य का आधार होना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि थाना स्तर पर आम जनता से संवाद करते समय संयम, धैर्य और संवेदनशीलता प्रदर्शित करने के साथ ही त्‍वरित कार्यवाही की जाए। इसके माध्यम से पुलिस का मानवीय चेहरा समाज के सामने आएगा और नागरिकों का विश्वास बढ़ेगा।

 

पुलिस द्वारा निरंतर अच्‍छे कार्य किए गए हैं। सभी महत्‍वपूर्ण एवं गंभीर प्रकरणों में पतासजी कर संपत्ति की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। इसमें समस्‍त मैदानी पुलिस अधिकारियों का योगदान सराहनीय है।

 

डीजीपी ने कहा कि स्‍टॉफ का रोटेशन समय पर किया जाए। उन्होंने सभी इकाइयों में स्ट्रेस मैनेजमेंट, माइक्रो बीट सिस्टम को लागू करने के निर्देश दिये, निरंतर………3

-3-जिससे पुलिस कर्मियों के मानसिक संतुलन और कार्यक्षमता में सुधार हो। मानसिक रूप से स्वस्थ और संतुलित पुलिस बल बेहतर सेवा दे सकता है। अंत में डीजीपी श्री मकवाणा ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य केवल अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास, पारदर्शिता और सकारात्मक छवि स्थापित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

 

Best Service Providers Near You
थाना खजूरी सड़क पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1200 पेटी अंग्रेजी शराब सहित ट्रक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
आज फोकस में

थाना खजूरी सड़क पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1200 पेटी अंग्रेजी शराब सहित ट्रक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की झीलें: मिथक और हकीकत का फैक्ट चेक
आज फोकस में

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की झीलें: मिथक और हकीकत का फैक्ट चेक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज के बहुती जलप्रपात का अवलोकन कर पर्यटन विकास की दिशा में उठाया कदम
आज फोकस में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज के बहुती जलप्रपात का अवलोकन कर पर्यटन विकास की दिशा में उठाया कदम

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने प्रदेश के 2 शिक्षकों को प्रदान किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
आज फोकस में

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने प्रदेश के 2 शिक्षकों को प्रदान किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

भोपाल में एबीवीपी का संघर्ष बना निर्णायक – मछली कांड पर गिरी गाज
आज फोकस में

भोपाल में एबीवीपी का संघर्ष बना निर्णायक – मछली कांड पर गिरी गाज

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला
आज फोकस में

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला

Apply online for your ID card or download it instantly using the quick links below.

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp