Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

गरीब की जेब से चुराए पैसे, सेंधवा शहर पुलिस ने लौटाई मुस्कान – दीपावली पर संवेदनशील पहल ने जीता जन-जन का दिल

Author Image
Written by
Bureau Report

भोपाल, 21 अक्टूबर 2025। दीपावली जैसे खुशी और रोशनी के पर्व पर बड़वानी जिले के सेंधवा शहर पुलिस ने ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने पूरे समाज के सामने पुलिस की मानवीय संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का नया रूप रखा। 

ग्राम पिसनावल के निवासी एक गरीब मजदूर ने थाना सेंधवा शहर पहुंचकर दुखी मन से बताया कि महाराष्ट्र के चांदवड़ में उसने मेहनत-मजदूरी कर ₹52,000/- कमाए थे। दीपावली पर घर के लिए खरीदारी करने वह अपनी पत्नी के साथ सेंधवा के सदर बाजार आया। तभी भीड़ भरे बाजार में उसकी पत्नी के पास से ₹50,000/- नकद चोरी हो गए। पीड़ित की व्यथा सुनकर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की तलाश के लिए अभियान चलाया।

Advertisement Box

इसी दौरान, रिपोर्ट दर्ज कराते समय मजदूर दंपति की विवशता और टूटे मन को देखकर SDOP सेंधवा श्री अजय वाघमारे और थाना प्रभारी श्री बिसेन ने यह तय किया कि इस परिवार की दीपावली अधूरी नहीं रहने दी जाएगी। दोनों अधिकारियों ने पुलिस स्टाफ के सहयोग से ₹20,000/- की आर्थिक सहायता राशि जुटाई और उसे पीड़ित परिवार को प्रदान किया। इसके साथ ही दीपावली की मिठाई और पटाखे भी दिए ताकि परिवार उत्सव की खुशियों से जुड़ सके। थाना परिसर में यह दृश्य देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो उठीं। मजदूर ने भाव-विभोर होकर कहा कि “पुलिस मेरे लिए भगवान की तरह आई है।” उसकी पत्नी ने भी विश्वास और कृतज्ञता से पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इस पहल ने न केवल पीड़ित परिवार के जीवन में आशा की लौ फिर से प्रज्वलित की, बल्कि समाज में पुलिस की उस संवेदनशील छवि को भी मजबूत किया जो सख्ती के साथ-साथ करुणा और दया से भी परिपूर्ण है।

पुलिस की यह संवेदनशील पहल केवल सेंधवा शहर तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे प्रदेश में पुलिस अधिकारियों ने मानवता और सामाजिक संवेदना का परिचय देते हुए दीपावली को “जनता के साथ जुड़ाव के पर्व” के रूप में मनाया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षकों ने अपने परिवारों सहित बालगृहों, वृद्धाश्रमों, दिव्यांग जन संस्थानों, अनाथालयों और ग्रामीण विद्यालयों में पहुँचकर वहां के बच्चों, वृद्धजनों और जरूरतमंद लोगों के साथ दीप जलाए, मिठाइयाँ बाँटी और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

मध्यप्रदेश पुलिस का यह सराहनीय कदम इस बात का प्रतीक है कि वर्दी केवल कानून और व्यवस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि इंसानियत की रक्षा करने वाली ढाल भी है। दीपावली की इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि जब पुलिस मानवता को प्राथमिकता बनाती है, तो समाज में सुरक्षा के साथ विश्वास की ज्योति भी प्रज्वलित होती है। मध्य प्रदेश पुलिस की यह पहल सामाजिक जुड़ाव और मानवता के प्रति समर्पण का सशक्त उदाहरण बनकर पूरे प्रदेश में सकारात्मक संदेश दे रही है।

Best Service Providers Near You
थाना खजूरी सड़क पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1200 पेटी अंग्रेजी शराब सहित ट्रक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
आज फोकस में

थाना खजूरी सड़क पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1200 पेटी अंग्रेजी शराब सहित ट्रक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की झीलें: मिथक और हकीकत का फैक्ट चेक
आज फोकस में

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की झीलें: मिथक और हकीकत का फैक्ट चेक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज के बहुती जलप्रपात का अवलोकन कर पर्यटन विकास की दिशा में उठाया कदम
आज फोकस में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज के बहुती जलप्रपात का अवलोकन कर पर्यटन विकास की दिशा में उठाया कदम

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने प्रदेश के 2 शिक्षकों को प्रदान किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
आज फोकस में

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने प्रदेश के 2 शिक्षकों को प्रदान किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

भोपाल में एबीवीपी का संघर्ष बना निर्णायक – मछली कांड पर गिरी गाज
आज फोकस में

भोपाल में एबीवीपी का संघर्ष बना निर्णायक – मछली कांड पर गिरी गाज

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला
आज फोकस में

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति-जनगणना कराने का लिया फैसला

Apply online for your ID card or download it instantly using the quick links below.

आज का राशिफल

वोट करें

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp