अक्षत कलशों की भव्य शोभा यात्रा बरघाट में निकाली गई

रिपोर्ट राकेश मालवीय ,
सिवनी बरघाट महाकौशल प्रांत जिला सिवनी के प्रखण्ड बरघाट में कल श्रीराम मंदिर के सामने नगर पालिका प्रांगड़ में श्रीरामजन्मभूमी अयोध्या धाम से पधारे पूजित अक्षत कलशों का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ राकेश मालवीय मीडिया प्रभारी विश्व हिंदू परिषद ने जानकारी देते हुए बताया कि
सर्वप्रथम भगवान गणेश जी का पूजन-अर्चन कर श्री रामजन्मभूमी अयोध्या धाम से पधारे पूजित अक्षत कलशों का पूजन-अर्चन किया गया
जिसके पश्चात श्रीरामजन्मभूमी मुक्ति आंदोलन में सहभागी कारसेवकों की आरती उतारकर उनका तिलक वंदन कर उन्हें श्रीराम दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया गया
जिसके पश्चात सकल हिन्दू समाज की ४१ जाती बिरादरी के प्रतिनिधियों एंव परम पूज्य संत श्री बालयोगी ब्रह्मचारी मोहनदास जी महाराज को मंच पर अतिथि स्वरूप बिठाकर उनका तिलक वंदन कर उन्हें श्रीराम दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिग्विजय सिंह राजपूत विभाग सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद सिवनी बालाघाट के अथक प्रयास एवं सर्व सनातन धर्म के जन सहयोग से आयोजित किया गया
सकल हिन्दू समाज की ४१ जाती बिरादरी के प्रतिनिधियों एवं परम पूज्य संत श्री बालयोगी ब्रह्मचारी मोहनदास जी महाराज के कर कमलों से जिला सिवनी प्रखण्ड बरघाट के ४५ उपखण्ड एवं बरघाट नगर के १५ वार्डो के रामभक्तो की टोली को श्रीरामजन्मभूमी अयोध्या धाम से पधारे पूजित अक्षत कलश दिये गये।
कुल ६० पूजित अक्षत कलशों का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
जिसके पश्चात श्रीरामजन्मभूमी अयोध्या धाम से पधारे पूजित अक्षत कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा बरघाट नगर में निकाली गई!
बरघाट नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।