कभी ज़मीन पर फट्टा लगाकर करते थे,लघु वनोपजों की ख़रीदी-बिक्री और आज हैं केबिनेट मंत्री मनेंद्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी ने अपने संघर्ष और अच्छे स्वभाव से हासिल की नई उच्चाईयाँ
रिपोर्टर श्रीकांत सिंह
जिला-एमसीबी/कोरिया छत्तीसगढ़
दबंग केशरी एमसीबी/कोरिया- आपका जीवट संघर्ष और अच्छा स्वभाव आपको कहा पहुँचा दे,इसकी आप कल्पना नही कर सकते हैं। एक अति साधारण कृषक परिवार में पला बढ़ा युवक जब अपने अटूट परिश्रम,मेहनत से जीवन की नई बुलंदियो को छूता हैं तो वह पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणास्पद हो जाता हैं।ऐसे ही प्रेरणास्पद व संघर्ष भरी कहानी हैं मनेंद्रगढ़ के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की।आज अपनी मेहनत के बूते भले ही श्यामबिहारी सफ़लता के नए आयाम गढ़ रहे हो पर ये सफ़र इतना आसान नही रहा।कभी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल अपने गृह क्षेत्र खंडगवा के साप्ताहिक बाजार शिवपुर,बंजारीडांड,बचरापोड़ी में ज़मीन में बैठकर गल्ले का व्यापार करते थे। श्यामबिहारी अपने गृहक्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों में फट्टा लगाकर महुआ,लाख,डोरी,चिरौंजी आदि लघु वनोपजों की ख़रीद-बिक्री का व्यापार करते थे तक़रीबन 5 साल तक उन्होंने अपने पैतृक व्यापार को किया आज भी उनके बड़े भाई उक्त व्यापार को कर रहे हैं।अच्छे स्वभाव के चलते श्यामबिहारी को व्यवसाय में अच्छी सफलता मिली तो फिर उन्होंने अपने कारोबार को बढ़ाते हुए राईस मिल का व्यवसाय प्रारम्भ किया ।
जनपद उपाध्यक्ष से मंत्री तक का सफर
इसी बीच क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायती राज का चुनाव आया और श्यामबिहारी ने जनपद सदस्य में अपना भाग्य आजमाया ये उनके जीवन का पहला चुनाव था,जैसा कि होना था अपने सरल और अच्छे स्वाभाव के कारण श्यामबिहारी जनपद सदस्य का चुनाव जीत गए और फिर सदस्यों ने मिलकर उन्हें खंडगवा जनपद पंचायत का उपाध्यक्ष चुना।
दोनों बार दिग्गज काँग्रेसियों को दी करारी शिकस्त
जनपद उपाध्यक्ष बनने के बाद श्यामबिहारी ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 2013 में मनेंद्रगढ़ से विधायक का प्रत्याशी बनाया जहाँ उन्होंने तब के दिग्गज काँग्रेस नेता व दो बार के विधायक स्व०गुलाब सिंह को चुनाव में हराकर पहली दफ़ा विधानसभा की सीढ़ी चढ़ी। हालांकि 2018 में प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर के शिकार श्यामबिहारी भी हुए और उन्हें नज़दीकी मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन जीवट स्वभाव के श्यामबिहारी जायसवाल ने मैदान नही छोड़ी और क्षेत्र में सतत सक्रिय रहे।
यही वजह हैं कि हालिया सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में मनेंद्रगढ़ विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी को 11880 मतों के बड़े अंतर से परास्त कर दूसरी बार श्यामबिहारी जायसवाल विधायक बने। अपने सरल स्वभाव व व्यक्तित्व से इन्होंने भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व का ध्यान अपनी ओर खींचा व छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री बनाये गए। इसी के साथ मनेंद्रगढ़ विधानसभा से पहले मंत्री के रूप में श्यामबिहारी जायसवाल का नाम इतिहास में दर्ज हो गया।इनके मंत्री बनने से क्षेत्र में खुशियों की लहर देखते ही बनती है।