कचरे के ढेर मे लगी आग : धमाको की हुई आवाज, 2 फायर फाइटर की मदद से बुझाई आग, राधावल्लभ मार्केट की घटना

रिपोर्ट दिग्विजय सिंह
खरगोन। शहर के सबसे बड़े राधावल्लभ मार्केट मे पहले ब्लॉक की पहली मंजिल पर सोमवार दोपहर 12 बजे कचरे मे अचानक आग लग गई। जंहा आग लगी, वंहा पर बार – बार धमाके की तेज आवाज भी हुई। धुंआ फैलने व पटाखे जैसी आवाज सुनकर आसपास के कारोबारी व ग्राहक दुकानो से बाहर आ गए। इसके पश्चात लोगो ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। नगर पालिका के दो फायर फाइटर वाहन मार्केट में पहुंचे और आग को बुझाया गया। जिस क्षेत्र में आग लगी वंहा निचले हिस्से में कपडे,मोबाइल,नाश्ता व कटलरी कि दुकान है। पडोस कि दुकान खाली होने से कोई नुकसान नही हुआ है। इधर खरगोन थाना प्रभारी बिएल मण्डलोई ने रात में भी निगरानी रखने के लिए कहा है।
कारोबारियों का आरोप, शराब की खाली बोतले फेकंते है, बदमाश
कारोबारियों ने बताया की यंहा कचरे मे अचानक आग लग गई थी, धिरे – धिरे आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने पीने के पानी की बोतलो से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जगह छोटी होने के कारण आग बुझाने में कामयाबी नही मिली। इस बीच कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गई। क्षेत्र के लोगो ने बताया की यंहा पर क्षेत्र की दुकानो के कारोबारी कचरा फेकंते है। कचरे के ढेर मे भारी मात्रा में शराब की बोतले और दवाई गोलियों के पत्ते फेंक जाते हैं, और रात में असामाजिक तत्व शराब पीकर बाटल भी फेंक देते हैं। पुलिस को गश्त बढाकर इन पर रोक लगानी चाहिए।
मार्केट में सीरियल चोरी हो चुकी है
न्यू राधावल्लभ मार्केट में सीरियल चोरी कि वारदात हो चुकी है। यंहा पर दुकानो के पिछले हिस्से मे सेंध लगाकर बदमाशो ने 3 लाख से अधिक रुपए के मोबाइल एवं नगदी चुरा लिए थे। इन घटनाओं मे आरोपीयो का अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है।