नए सिस्टम से शुरू हुई जनसुनवाई, उमड़ी आवेदकों की भीड़,कक्ष में आवेदकों के लिए लगी कुर्सियां

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
गुना के नवागत कलेक्टर अमन वीर सिंहने बैस मंगलवार को दूसरी जनसुनवाई की लगभग 4 घंटे तक जनसुनवाई चली गुना की जनसुनवाई में यह संभवत पहला मौका है जब इतनी देर तक जनसुनवाई चली इस दौरान पूरा नजारा और प्रक्रिया बदली बदली नजर आई कलेक्टर ने एक-एक आवेदक की व्यक्तिगत तौर पर जनसुनवाई की जनसुनवाई कक्ष से बाहर मेन गेट तक आवेदकों की लाइन पहुंच गई
मंगलवार को जनसुनवाई के लिए नई व्यवस्था की गई पहले बाहर के टेबल पर आवेदन लिया गया यहां उस आवेदन की कंप्यूटर पर एंट्री हुई एंट्री के बाद एक कवरिंग पर्चा बनाया गया इसमें विभाग का नाम, समस्या का जिक्र किया गया इस पर्चा को आवेदन के साथ लगाकर जनसुनवाई कक्ष में बैठे संबंधित विभाग के अधिकारी के पास गया तब तक आवेदक बाहर ही खड़ा रहा अधिकारी ने उस पर अपनी टीम लिखी टिप लिखने के बाद वह आवेदन कलेक्टर के पास गया इसके बाद आवाज लगाकर आवेदक को कक्ष के अंदर बुलाया गया कक्ष में अंदर आवेदकों के लिए भी कुर्सियां लगाई गई थी इसके बाद आवेदक अंदर जाकर कुर्सी पर बैठ गए फिर कलेक्टर ने व्यक्तिगत रूप से एक-एक आवेदक से बात कर उसकी समस्या सुनी
जनसुनवाई सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चली इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्या लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे अधिकतर समस्याएं राशन, बिजली,पीएम आवास, रास्ते के विवाद को लेकर थी कलेक्टर ने सभी समस्याओं को सुना और निराकरण कर आदेश दिए हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग रहा था इस कारण से काफी लाइन लग गई