आवारा कुत्तो से रोज हो रही दुर्घटनाये

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा मप्र, इन दिनों आवारा, कुत्ते इतने बढ़ गये की ज्यादातर रोड के दु पहिया वाहनों की फ़जीहत हो गई बड़े वाहनों से भी रोज हो रहे हादसे, परन्तु दु पहिया वाहन, से टकराने पर, वाहन चालक क़ो इसका बहुत खामियाजा उठाना पड़ रहा नगर मै आवारा कुत्ते बे खोब घूम रहे हैँ, जिसमे, नगर के योगेंद्र पाटीदार का बहुत गंभीर हादसा हुआ, शुक्र रहा, की ज्यादा गंभीर चोट नही आई, परन्तु उसका कहना हैँ, कुत्ता मेरे ऊपर हमले की मुद्रा मै आया और चलते वाहन पर मेरा पैर पकड़ लिया जिससे मेरा संतुलन बिगड़ गया और मै गिर गया, गिरने बाद भी उसने कई जगह काटने की कोशिस की परन्तु, मै चिल्ला कर मदद मांगी, ऐसे मै अगर मेरी गाड़ी से बड़े वाहन की टक्कर हो जाती तो, क्या होता, उसका ये कहना हैँ की, ऐसी घटना गांव मै अभी तीन बार हो गई, मेरा नगर परिषद से निवेदन हैँ की, ये हादसे कैसे कम हो इस पर विचार करें, जिसमे सामान्य जन क़ो कोइ परेशानी ना हो, मै माध्यम वर्गी, गरीब किसान के परिवार से आता हूँ, मेरे इलाज मै अभी कितना खर्च आएगा बता नही सकता, शासन से गुजारिश हैँ, की ऐसी घटना और किसी के साथ ना हो, जल्द से, इस पर विचार करें