सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत

रिपोर्ट महेश राठौर
सोनकच्छ विकास खंड के ग्राम जलेरिया व सोनकच्छ से जोड़ने वाली सड़क पर सुनील पिता महेन्द्र सिंह 22 वर्ष देवगढ़ व गोविंद पिता हरि सिंह 25 वर्ष निवासी बिलावली बाइक से जा रहे थे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी इसके कारण उनकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि की सुनील वा गोविन्द हलवाई का कार्य करते थे जो की अपनी मजदूरी लेने के लिए ग्राम इकलेरा जा रहे थे उस ही दौरान यह हादसा हुआ सुनील सादी सुधा था सुनील के घर का इकलौता था वह जब मां गर्भ में था तब उसके पिता का देहांत हो गया था उसी पर घर की जिम्मेदारी थी