केन्द्र सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर बना केवल औपचारिक उद्देशय पूर्ति की तरफ नही किसी का ध्यान

रिपोर्ट:मनोज खंडेलवाल
यहाँ उपखंड मुख्यालय मंडावर पर केन्द्र की मोदी सरकार की सभी महत्वपूर्ण और जनहितैषी योजनाओ का लाभ देश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा मोटा पैसा खर्च कर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल कर देश के हर आम नागरिक को लाभान्वित करने की कोशिश की जा रही है वही यहाँ मंडावर के नगरपालिका क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित हुये विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उपस्थित सभी जिम्मेदार अधिकारी केवल शिविर की औपचारिकताये पूरी करते दिखाई दिये इस दौरान उक्त शिविर में आमंत्रित मुख्य अतिथी क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र महवा जो कि व्यस्तता के चलते नही आ सकें तथा उक्त शिविर भी करीबन दो घंटे देरी से शुरु हो सका था इस दौरान शिविर में लगाया गया पांडाल आमजन से काफी हद तक खाली ही रहा तथा शिविर में नियमानुसार सभी में सें कुछ विभागो के अधिकारी तथा कर्मचारी नियत काउंटर सहित मौजूद नही रहें तथा यहाँ शिविर में पहुंचने वाले क्षेत्र के आम लोगो ने बताया कि शिविर में कुछ विभाग जिनमें विधुत विभाग,आयुष्मान कार्ड विभाग जैसे काफी विभागो के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद नही है तथा फिर इस शिविर में किन किन योजनाओ का कैसे लाभ लिया जा सकता है इसकी जानकारी देने के लिये भी कोई मौजूद नही है अतः इसके कारण यहाँ आने वाले काफी लोग निराश होकर वापिस चले गयें तथा उक्त शिविर में केवल केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना के लिये आम जन को लाभान्वित करने हेतु मंडावर श्री कृष्णा ईडेन गैस ऐजेंसी के द्वारा जो काउंटर लगाया गया उस पर लाभ पाने वाले सहित पूर्व में कनेक्शन प्राप्त लोगो की केवाईसी कराते के लिये भारी भीड दिखाई दी इस तरह उक्त शिविर महज एक औपचारिकता पूरी करते हुये दिखाई दिया