हड़ताल के कारण पेट्रोल, डीजल एवं अन्य वस्तुओं की आपूर्ति न हो बाधित…. लिए प्राथमिकता से करें समन्वय प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में पेट्रोल, गैस के सेल्स ऑफिसर की ली संयुक्त बैठ

रिपोर्ट सोनवानी
राजनांदगांव / प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में पेट्रोल एवं गैस के सेल्स ऑफिसर्स की संयुक्त बैठक ली। प्रभारी कलेक्टर श्री अमित कुमार ने कहा कि हिट एवं रन कानून में परिवर्तन के मद्देनजर ट्रक, बस एवं अन्य वाहन चालकों के हड़ताल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने की जरूरत है। हड़ताल के दौरान आवागमन बाधित नहीं होना चाहिए। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में अभी पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। जनसामान्य में अफवाह एवं भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी जाम की स्थिति न बनें, इसके लिए सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को लगातार पेट्रोल पम्प निरीक्षण करने के निर्देश दिए। हड़ताल के कारण पेट्रोल, डीजल एवं अन्य वस्तुओं की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के आवागमन के लिए प्राथमिकता से समन्वय करें। उन्होंने पेट्रोल एवं डीजल के स्टॉक के संबंध में जानकारी ली। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि हड़ताल होने के कारण धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो सकता है। इसके लिए सभी धान खरीदी केन्द्रों में जरूरत के अनुसार टोकन दें। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करें एवं वस्तुस्थिति पर निगरानी रखें।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि ड्राईवर की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल एवं डीजल का आवागमन बाधित न हो, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों से पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति की जा रही है, उन्हें सुरक्षित पहुंचाने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण चक्काजाम, हिंसा एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित होने जैसी स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को भ्रांति और अफवाह से बचना चाहिए। पेट्रोल, डीजल, गैस एवं आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस ले जाने वाली सेवाओं में दिक्कत नहीं होना चाहिए। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेट्रोल एवं डीजल आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिट एवं रन केस के संबंध में आवश्यक जानकारी एवं उससे संबंधित अफवाह, भ्रांति, फेक न्यूज के संबंध में सभी स्थिति जनसामान्य को स्पष्ट होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जिले में 108 पेट्रोल पंप संचालित है। राजनांदगांव विकासखंड में 63, डोंगरगांव विकासखंड में 14, छुरिया विकासखंड में 13 एवं डोंगरगढ़ विकासखंड में 18 पेट्रोल पंप कार्यरत है। जिले में पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एएसपी श्री राहुल देव शर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री अश्वन पुसाम, जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा सहित अन्य जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।