विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह आज हुआ ग्राम जम्बाड़ा बुजुर्ग मे

रिपोर्ट कृष्णा राव वागद्रे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस कार्यक्रम मे बहुत भारी संख्या मे उपस्तिथ सभी गण नागरिक ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रामचंद देशमुख, उपसरपंच दीपक वागदरे, सर नखाते , सहकरि दुग्ध डेयरी के संचालक राजू पारखे , रामराव देशमुख , नाथूराम विश्वकर्मा , कृषि विभाग से ऐन् के खातरकर जी , bd आर्गेनिक से लोकेश गावंडे, पिंकी साहू , सुनील गवहाड़े, महिला सहायक समूह से ग्राम की सभी महिला समूह भी उपस्थित थे , चिकित्सा विभाग से मैडम , आंगनवाड़ी केंद्र से मैडम , बैंक आफ महाराष्ट्र से सभी स्टॉफ
ने जनधन खाते और केसीसी के बारे में बताया। सभी ने अपने अपने विभाग की जानकारिया साझा की सरकार की नई नई योजनाओं के बारे मे बताया फसल बीमा योजना , लाडली लक्ष्मी योजना , गेस सिलेंडर योजना , सहकारी समिति से साहेबराव गीते जी , पवार साहब सभी ने होने अपने विभाग मे चल रही योजनाओ के बारे मे बताया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
राजस्व विभाग से पटवारी जी ने किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी। और जिन लोगो की केवाईसी नही हुई उन्हे समझाई दी
*विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह आज हुआ ग्राम जम्बाड़ा* खुर्द मे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस कार्यक्रम मे बहुत भारी संख्या मे उपस्तिथ सभी गण नागरिक ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रेखा यादव & उपसरपंच देविका धोते, सर नखाते , , आनंदराव धोते और भी गांव के मुख्य गण मान्य नागरिक राजेश चौहान पवन यादव कोटवार मनहोरी नागले ग्राम सेमरिया के पंच संजू यादव का विशेष योगदान रहा है।
आंगन वाडी केंद्र से अर्चना दीदी आशा कार्यकर्ता पपीता धोते ने सभी योजनाओं की जानकारी साझा की
वही छोटे छोटे बच्चो ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया , कृषि विभाग से ऐन् के खातरकर जी , सीएससी संचालक कृष्णराव वागद्रे ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताया , महिला सहायक समूह से ग्राम की सभी महिला समूह भी उपस्थित थे , चिकित्सा विभाग से मैडम , आंगनवाड़ी केंद्र से मैडम , बैंक आफ महाराष्ट्र से सभी स्टॉफ
ने जनधन खाते और केसीसी प्रधान मंत्री अटल पेंशन योजना जीवन ज्योति योजना और सुरक्षा बीमा के के बारे में बताया। सभी ने अपने अपने विभाग की जानकारिया साझा की सरकार की नई नई योजनाओं के बारे मे बताया फसल बीमा योजना , लाडली लक्ष्मी योजना , गेस सिलेंडर योजना , सहकारी समिति से पवार साहब सभी ने होने अपने विभाग मे चल रही योजनाओ के बारे मे बताया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
राजस्व विभाग से पटवारी जी ने किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी। और जिन लोगो की केवाईसी नही हुई उन्हे समझाई दी