राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण नगर पालिका सीएमओ बंसीलाल जी को देने गए थे, वरिष्ठ और कनिष्ठ लोग

रिपोर्ट रवि सरकार
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा, एवं 22 तारीख जनवरी सभी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं, निमंत्रण देने आज किरंदुल नगर पालिका सीएमओ जी को निमंत्रण पत्र देने, वरिष्ठ लोग गए थे नगर पालिका कार्यालय किरंदुल, देश परदेश में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए उनकी की विराजमान के लिए एक भव्य आयोजन और लोगों के मन में आस्था का सैलाब चल रहा है, लोग झूम रहे हैं और हर्ष उल्लासित है, हमारे आराध्य श्री राम जी अपने घर आ रहे हैं, 500 साल की घोर तपस्या एवं हमारे महापुरुषों की, और अनेक कर सेवक एवं समाज के वीर योद्धा ने प्राण की आहुति दी है, लोग बस यही चाहते थे, टेंट से हमारे आराध्य देव घर कब जाएंगे अपनी जान की परवाह न करते हुए, सैकड़ो हजारों असंख्यक, कर सेवक एवं महापुरुष ने अपनी जान की बलिदानी दी है, आज उसे घड़ी के लिए, 500 साल की तपस्या आज पूरा होने जा रही है,भारत राम मयी हो चुका है, सभी धर्म और पंथ चाहते हैं हमारा आराध्य देव विराजमान हो,देश में सौहार्द की माहौल है, लोग खुश है असंख्य लोगों की खुशी को 22 जनवरी को मिलने जा रहा है, राम लला हम आ रहे हैं,जय श्री राम जय श्री राम ,बस यही नारा गूंज रहा है पूरा भारतवर्ष में