सितमगरी या तशद्दुद हमारा ढंग न हो,,ये हँसती खेलती दुनिया कटी पतंग न हो, आज सुसनेर में भी हुई खूब पतंगबाजी

रिपोर्ट। अक्षय राठौर।
सुसनेर। जिस दिन सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ना प्रारंभ करता है। मकर संक्रान्ति (मकर संक्रांति) भारत के प्रमुख पर्वों में से एक है। मकर संक्रांति (संक्रान्ति) पूरे भारत और नेपाल में भिन्न रूपों में मनाया जाता है। पौष मास में जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है उस दिन इस पर्व को मनाया जाता है। आज सुसनेर में भी मकर संक्रांति उत्सव बच्चो व युवाओं ने पतंग बाजी कि और तिल्ली से बनी मिठाइयां इक दूसरो खिला कर मनाया गया।