रंभा में अयोध्या से आया अक्षत घर-घर बांटा पीला चावल

रिपोर्ट श्याम आर्य
अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूरे देश के लोगों को जोड़ने के लिए जगह-जगह निमंत्रण दिए जा रहे हैं. अयोध्या से पूजित अक्षत को पूरे देश में लोगों को निमंत्रण के तौर पर भेजा जा रहा है. रंभा में भी पूजित अक्षत पहुंच गया है. इसी क्रम में रम्भा चांदू में अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया गया. अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत को प्रभारियों ने वितरित किया गया . इन प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे हर गांव के सभी मोहल्लों में जाकर स्थानीय लोगों को पूजित अक्षत देकर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दें. अक्षत वितरण के दौरान बड़ी संख्या में राम भक्त विनोद वर्ती कमल आर्य मोनू कसदे शेर भाई दुर्गेश आर्य रामलाल ने डीजी में रैली निकाल कर अयोध्या से पूजित अक्षत को पूरे गांव में बाटा गया सैकड़ो की संख्या में छोटे बच्चे राम भक्तों मौजूद रहे.