ग्राम उती में श्रीमद् दुर्गा देवी भागवत कथा का हुआ समापन

रिपोर्ट श्याम आर्य
कथा वाचक ने व्यास पीठ से कहा रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है अपने राम आ रहे हैं घर-घर दीपक जलाओ हर घर मंदिर में पूजा पाठ करो बड़ी हर्ष उल्लास की बात है सैकड़ो श्रद्धालु कथा मे झूमे।
भीमपुर विकासखंड के ग्राम उती में संगीत में श्रीमद् भगवती दुर्गा देवी भागवत महापुराण कथा एवं मूल पाठ का हुआ समापन
भीमपुर विकासखंड में स्थित ग्राम उती में बेले परिवार की ओर से आयोजित श्री मद भागवत दुर्गा देवी भागवत महापुराण कथा का शुक्रवार समापन हुआ सुबह के सत्र में पुजन पाट कथा महायज्ञ में बेले परिवार सहित श्रद्धालुओ ने मंत्रों उच्चारण सहित पूजा-अर्चना करते हुए यज्ञ में आहुति डलवाई। इसमें कथा वाचक आचार्य शिव शक्ति उपासक आचार्य श्री शिवम कृष्णा बुधौलिया ने प्रवचन में अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है अपने राम आ रहे हैं सनातन धर्म में बड़ी खुशी की बात है की अपनी रामलला 22 जनवरी को विराजमान होंगे बहुत हर्ष उल्लास की बात है हर घर दीपावली का त्योहार होना चाहिए हर मंदिर में मट में हर घर में पूजन पाठ करो खुशी का माहौल है हर घर दीपक में हर मंदिरों में पूजन पाठ होना चाहिए कथा शहर में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग प्रवचन के लिए पहुंचे। माताए भजनों पर थिरकते दिखे। सनातन धर्म के प्रचारक श्याम आर्य ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन 13 /12/2023 को शुरू हुई थी। 22 को कथा के साथ इसका समापन हो गया। शुक्रवार को विशाल भंडारा का आयोजन कर सफल बनाया गया इस धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह रहा। दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना के लिए महायज्ञ में पहुंचे और कथा सुनने के लिए भी शाम के समय भीड़ जुटी। आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। पूज्य गुरुदेव पंडित श्री शिव शक्ति उपासक आचार्य श्री शिवम कृष्ण बुधौलिया नर्मदा पुत्र श्री वृंदावन धाम कथा वाचक ने कहा यह श्रष्टि में सबसे नारी का जन्म हुआ है भगवती आदि शक्ति ने पांच तत्वों के द्वारा निर्मित शरीर बनाया है महाराज अच्छे कर्म करो अच्छा जीवन होगा
भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है
पंडित श्री शिव शक्ति उपासक आचार्य श्री शिवम कृष्ण बुधौलिया नर्मदा पुत्र श्री वृंदावन धाम कथा वाचक का जन्मदिन की उपलक्ष में सभी श्रद्धालुओं ने बधाई भी दी साथ ही जमकर नृत्य भी किया कथावाचक पंडित ने भजनों एवं कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को खूब निहाल किया श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम के चरणों से जोड़ने का प्रयास किया और इस दौरान भक्तजन भजनों पर झूमते नजर आए वही श्री बेले परिवार के द्वारा आयोजित कथा में महिला सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और अन्य नागरिक गण ने आनंद लेने के लिए पहुंचे पंडित श्री शिवम कृष्ण बुधौलिया ने कहा जिस देवी मां को हम पुजा करते हैं उनकी भागवत करवा कर भक्तों को देवी के अनेकों रूपों के बारे में अवगत कराया सभी श्रद्धालुओं ने भजन प्रसाद प्राप्त कर श्रीमद् दुर्गा देवी भागवत का श्रवण कर आनंद उठाया