सारंगपुर विधानसभा से बने स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गोतम टेटवाल

रिपोर्ट धर्मेन्द्र राजपूत
सारंगपुर विधानसभा से चुने गए पहले विधायको मे पहली बार गोतम टेरवाल को प्रदेश सरकार मे स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बने इसको लेकर भाजपा काफी उत्साहित है बड़ी संख्या में सारंगपुर से भाजपाई सारंगपुर से भोपाल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे आजादी के बाद पहली बार गोतम टेटवाल स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाए गए
गोतम टेटवाल का मंत्री बनने तक का राजनीति सफर 5सितंबर 1963को जन्मे बिएससी (कृषि) तक शिक्षित है 14वर्ष की उम्र से संघ के स्वयं सेवक हैं शुरुवाती दिनों में कृषि महाविद्यालय छात्र संघर्ष सीहोर के अध्यक्ष रहे 1993से 1995तक मंडल अध्यक्ष सारंगपुर रहे। 1995से 1998तक भाजपा जिला उपाध्यक्ष रहे। 2008में पहली बार सारंगपुर विधानसभा से विधायक चुने गए थे। उस के बाद भाजपा के कई पद पर रहकर पार्टी का काम निस्वार्थ भाव से करते रहे। कैलाश विजयवर्गीय जी के करीबी होने के कारण 2023में भाजपा के टिकिट पर 23054वोट सबसे ज्यादा वोट से बड़ी जीत हासिल कर निर्वाचित हुए सारंगपुर विधानसभा में अदिकतर भाजपा के ही विधायक रहे लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जबकि सारंगपुर विधानसभा मे गोतम टेटवाल विधायक बने और म.प्र.शासन में मंत्री बनाए गए। इनको मंत्री बनने पर बधाई देने वाले जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, सांसद रोड़मल नगर, विधायक अमर सिंह यादव हाजरी लाल दांगी मोहन शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्मल जैन, वरिष्ठ नेता पी एस मंडलोई,नगर पालिक सारंगपुर अध्यक्ष पंकज पालीवाल, मंडल अध्यक्ष सतीश जी बेस, जनपद अध्यक्ष देव नारायण नगर, पूर्व जनपद अध्यक्ष उपेंद्र सिंह छावरी, कुलदीप राठौर,सरपंच महेश गुर्जर, धनोरा सरपंच तेजसिंह दरबार, मऊ सरपंच रईस मंसूरी, मंग्याखेड़ी सरपंच मांगीलाल राजपूत, जनपद सदस्य फतेह सिंह राजपूत आदि ने बधाई दी और सारंगपुर भाजपा कार्यालय मे जमकर आतिश भाजी कर जश्न मनाया गया।