रतलाम जिले की सैलाना तेसील मे आया चिता क्षेत्र में दहशत

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम जिले के सैलाना से 7 किलो मीटर दूर बांसवाड़ा रोड पर अंबाकुड़ी गांव में ओकार मुनिया जी के कुएं में चीता दिखाई दिया क्षेत्र में दहशत वन विभाग टीम रेस्क्यू में लगई और टीम ने पिंजरा और अपने जरूरी साजो समान के साथ मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू किया जा रहा है प्रशासन अलर्ट