अतिथि व्याख्याता भक्तिमय: 22 तारीख का वेतन रामकाज में लेने की अपील

रिपोर्र विकास दुबे
सारंगगढ़ बिलाईगढ़:- देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी अब रामकाज का आगाज हो गया है, रामकाज से बड़ा दूसरा कुछ भी काम नहीं हो सकता है ऐसा मानना है प्रदेशभर के महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओ का| अतिथि व्याख्याता समूह के प्रदेश अध्यक्ष लव कुमार वर्मा ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले भव्य कार्यक्रम दिनांक 22 जनवरी के वेतन को शासन द्वारा रामकाज में उपयोग करने की अपील की है| इन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी काम करते हैं लेकिन जो राम के लिए काम करता है जीवन उसी का सार्थक है। प्रत्येक भारतवासी जानता है कि धनात धर्म ततः सुखं। हालांकि यह हमारा गिलहरी समान प्रयास है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपने एकदिवसीय वेतन का महादान करते हैं तो निश्चित ही बड़ी राशि एकत्रित हो सकेगी। उच्च शिक्षा विभाग से सादर अपील है कि आप सभी भी ऐसा करते हुए उच्चतम आदर्श स्थापित करें। डबल इंजन की सरकार से अतिथि व्याख्याता उत्साहित हैं, अब नई शिक्षा नीति के साथ ही छत्तीसगढ़ के अतिथि व्याख्याताओ को मातृराज्य मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही जॉब सेकुरिटी/सुरक्षा मिलने का पूर्ण विश्वास हैं।