कुसमी-युवा कांग्रेस ने किया मुख्यमंत्री साय का पुतला दहन किया विरोध प्रदर्शन ।हसदेव के जंगलों को अडानी को देने के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

रिपोट- रासीद आलम
छत्तीसगढ़-बलरामपुर-कुसमी
● कोयला खनन के नाम पर हसदेव क्षेत्र के हज़ारों आदिवासियों को बेघर किया जा है ।
● छत्तीसगढ़ की खनिज – वन संपदाओं को केंद्र सरकार कर रही है बर्बाद ।
आज बलरामपुर ज़िला के कुसमी में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर के नेतृत्व में कुसमी बस स्टैंड के सामने युवा कांग्रेसियों ने “हसदेव बचाओ आंदोलन” के समर्थन में धरना दिया गया एव मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया । छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार आते ही भाजपाई आपने कारोबारी मित्रो को फायदा पहुँचाने में लग गयी है और राज्य की खनिज वन सम्पदाओं के दरवाजे अडानी के लिए खोल दिये है । छत्तीसगढ़ में अभी ठीक से भाजपा सरकार ने अपनी मंत्रिमण्डल का गठन तक नही किया है और हसदेव के जंगलों से कोयला खनन करने के लिए जंगलो की कटाई के फरमान जारी कर दिए और हज़ारो आदिवासियों को बेघर करने के फैसले पर मुहर लगा दी है ।
आज हसदेव बचाव अभियान के धरना प्रदर्शन एव मुख्यमंत्री साय के पुतला दहन कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासीयों का दोहन करना ही भाजपा का असली चेहरा है, आदिवासी मुख्यमंत्री बनना भाजपा की एक चाल थी, कोयला खनन के लिए इस तरह का तानाशाही रववैया बिलकुल गलत है।हम इसका विरोध करते है। युका उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर ने संबोधन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए आदिवासियों के अस्मिता के साथ खेला जा रहा है, आदिवासी के जल जंगल जमीन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अपने आका आदानी को फायदा पहुंचाने के लिए हसदेव जंगल को नष्ट किया जा रहा है। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र भगत, राजू तिर्की, संतोष इंदरवार, अब्दुल्ला खान, प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम का संचालन युका सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर ने किया। आभार वाहिद आलम ने किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया गया। इसके पश्चात SDM कुसमी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया आज मुख्यमंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी फरीद खान ,विनोद कुमार जी, बालेश्वर राम जी,ब्रिज पैकरा, नीतीश तिर्की, पीसीसी सदस्य सोनू अली, यासीन खान, नरेंद्र पैकरा, मालती पैकरा , सेराजुल अंसारी उपस्थित रहे।