आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा सखियों की बाड़ी केन्द्रो पर चौपाल बैठक आयोजित

रिपोर्ट – श्रवण लुंकड़
जालोर. IIFL फाउंडेशन द्वारा संचालित सखियों की बाड़ी केन्द्रो पर जनवरी माह में चौपाल बैठक अभियान के तहत सखियों की बाड़ी केंद्र भील बस्ती तीखी ओर भील बस्ती पहाड़पुरा में चौपाल बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिला प्रबंधक गोविन्द कुमार ने सभी उपस्थित सदस्यो बताया गया कि केंद्र पर होने वाली गतिविधियों के बारे में वह बालिकाओं के स्तर पर चर्चा की गई एंव अनियमित बालिकाओं को केंद्र पर नियमित भेजने हेतु कहा गया। व क्लस्टर हेड रमेश कुमार ने बालिका शिक्षा एंव सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया ।जिसमें प्रधानाध्यापक रतनलाल मेघवाल ने बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एंव बुनियादी शिक्षा के बारे में बताया गया ।ओर बालिकाओं को नियमित केंद्र पर भेजने को कहा गया जिसमें सभी बस्ती के अभिभावक एंव दक्षा कविता और डिम्पल एंव केंद्र की बालिकाएं उपस्थित रहे।